शादी के 4 साल बाद विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

देवघर (Deoghar) जिले के जसीडीह थानांतर्गत संकरी गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) कर ली। मृतका की पहचान बिलटू पासी की 20 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है।

Central Desk

Married Woman Commits Suicide : देवघर (Deoghar) जिले के जसीडीह थानांतर्गत संकरी गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide ) कर ली। मृतका की पहचान बिलटू पासी की 20 वर्षीया पत्नी लक्ष्मी देवी के रूप में हुई है।

मामले में मायका पक्ष के लोगों ने ससुराल वालों पर गला घोंट कर हत्या करने के बाद शव फांसी से लटकाने का आरोप लगाया है।

ससुराल वाले अक्सर करते थे बेटी के साथ मारपीट

मायके वालों ने बताया कि चार साल पहले लक्ष्मी की शादी जसीडीह के संकरी निवासी बिलटू पासी के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही लक्ष्मी का पति और ससुरालवाले हमेशा उसके साथ मारपीट करते थे। मारपीट को लेकर कई बार पंचायत भी करायी गयी, लेकिन ससुरालवालों पर कोई असर नहीं हुआ।

बताया गया कि मारपीट के कारण ज्यादातर समय वह मायके में ही रहती थी। पिछले एक माह पूर्व Family Court से फैसले के बाद लक्ष्मी ससुराल में रह रही थी। आरोप लगाया गया है उसके पति के ड्रग्स, शराब सेवन करने के कारण मारपीट करता था।

मायके वालों के आरोप के बाद पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

x