झारखंड

दुमका : अंकिता को जिंदा जलाने के आरोपि की रिमांड पूरी, भेजा गया जेल

दुमका: दुमका की अंकिता को पेट्रोल (Petrol) छिड़क कर जिंदा जलाने के आरोपित शाहरुख हुसैन एवं नईम अंसारी (Shahrukh Hussain and Naeem Ansari) की रिमांड पूरी होने के बाद शनिवार को इन्हें दुमका कोर्ट में पेश किया गया।

रिमांड के 72 घंटे पूरे होने के बाद पुलिस ने इन्हें अदालत में पेश किया। इसके बाद इन दोनों आरोपितों को दुमका जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि एक तरफा प्रेम में शाहरुख हुसैन ने नाबालिग को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जला दिया था। बेहद गंभीर स्थिति में उसे RIMS में भर्ती कराया गया था, जहां हफ्तेभर बाद उसकी मौत हो गयी थी।

आरोपित शाहरुख हुसैन और नईम उर्फ छोटू खान को नगर थाना पुलिस ने रिमांड पर लिया था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की।

रिमांड को लेकर दुमका पुलिस ने विशेष न्यायाधीश रमेश चंद्रा (Ramesh Chandra) के न्यायालय में आवेदन दिया था। न्यायालय ने दलील सुनने के बाद दोनों आरोपियों को 72 घंटे की रिमांड पर दिया था।

फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित परिवार को 10 लाख की सहायता राशि दी है। इसके साथ Fast track court में स्पीडी ट्रायल कर मामले की सुनवाई की जायेगी। झारखंड हाई कोर्ट ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker