Incidents of Molestation and Theft of women: हजारीबाग के कटकमदाग के खपरियावा में बढ़ती चोरी और महिलाओं से छेड़छाड़ (Theft and Molestation of Women) को लेकर रविवार को बैठक मुखिया Rajesh Gupta कि अध्यक्षता में की गई।
बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि खपरियावा में नशा और छेड़छाड़ के कारण गांव का माहौल अशांत हो गया है। साथ ही इन दिनों चोरी कि घटना घटित हो रही है।
इसको लेकर यदि अभी से ही ग्रामीण नहीं चेतेंगे तो आने वाले समय मे स्थिति और भी भयावह हो जाएगी। इससे मुक्ति के लिए रविवार को 50 सदस्य की टीम बनाई गई है ताकि इसे रोका जाए।
बैठक में सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे
बैठक में कटकमदाग के उप प्रमुख विमल गुप्ता, उप मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ साव, वार्ड सदस्य वीरेंद्र साव, राजकुमार साव, बबलू मिश्रा, रवि गुप्ता, रवि मिश्रा, सुबोध वर्मा, जोगिंदर राम, प्रकाश राम, मंटू वर्मा, रतन दास, संजू पासवान, नरेश पासवान, प्रकाश गुप्ता, संजय साहू, मनोज वर्मा, विवेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, सुमित विशाल रंजीत सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।