Jamshedpur News: पूर्वी सिंहभूम के बड़सोल थाना एरिया में मंगलवार को ग्रामीण पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ा धावा बोला। गुप्त टिप पर छापेमारी में 4 युवकों को पकड़ा गया। उनके पास से 106 पुड़िया ब्राउन शुगर, 1550 रुपये कैश और दूसरे संदिग्ध आइटम्स बरामद हुए। मार्केट वैल्यू करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है।
ड्रग पेडलर्स और बायर्स की जोड़ी
गिरफ्तारों में बड़सोल के चंदन खटूआ और राकेश कुमार (तस्कर) के अलावा मुसाबनी के राजा रजक व अंशु मिश्रा (खरीदार) शामिल हैं। ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिटेल्स शेयर कीं।
पुलिस को इंटेल मिली कि दो बाइक पर ब्राउन शुगर की स्मगलिंग हो रही है। व्हीकल चेकिंग ड्राइव के दौरान 4ों पुलिस देखकर भागे, लेकिन तुरंत चेज में पकड़े गए। सर्च में भारी क्वांटिटी ड्रग्स मिली।
पूछताछ में WB कनेक्शन
इंटरोगेशन से पता चला कि आरोपी पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से ब्राउन शुगर मंगवा रहे थे। प्लान था रूरल एरियाज में बेचना। SP गर्ग ने कहा, “अब जमशेदपुर पुलिस और WB कॉप्स के साथ कोऑर्डिनेट कर सरगनाओं तक पहुंचेंगे।” ये बस्ट नशा तस्करी के नेटवर्क पर झटका है।


