झारखंड

जमशेदपुर में जापानी बुखार और स्वाइन फ्लू के पांच संदिग्ध मिले

जमशेदपुर: स्वाइन फ्लू (Swine Flu) और जापानी बुखार (Japanese Fever) के पांच संदिग्ध मरीज सोमवार को मिले। जिले में जापानी बुखार के तीन और स्वाइन फ्लू के दो हैं। मरीजों का इलाज TMH में चल रहा है।

इससे अस्पताल की सूचना पर सर्विलांस टीम (Surveillance Team) ने पांचों मरीजों का सैंपल एकत्रकर जांच के लिए MGM मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में भेजा है।

जापानी बुखार का संदिग्ध मरीज पश्चिम बंगाल, मुसाबनी व सिदगोड़ा निवासी हैं, जबकि स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज आदित्यपुर एवं सोनारी निवासी है।

सभी को सतर्क रहने की जरूरत

हालांकि, स्वाइन फ्लू व जेई के संदेह में Surveillance Team ने 2022 में सौ से ज्यादा सैंपल की जांच कराई। सिर्फ एक मरीज में जापानी बुखार का लक्षण मिला था।

इधर, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने कहा कि मच्छर (Mosquito) से बचाव का उपाय लोगों को खुद भी करनी चाहिए। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। घर के आसपास जलमाव न होने दें।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker