लोहरदगा में TPC का सदस्य गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
18
arrested
Advertisement

लोहरदगा: जिले के जोबांग थाना कांड संख्या 11/20 एवं अन्य कांडों के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TPC दस्ता के सदस्य बालेश्वर गंझु उर्फ अफजल उर्फ सीता गंझू को ग्राम पिंजनी, थाना कुंदा, जिला चतरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया।

जोबांग थाना प्रभारी शशि शेखर कुमार (Shashi Shekhar Kumar) एवं पुलिस बल के जवानों ने गुप्त सूचना पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। बालेश्वर गंझू पर कई मामले दर्ज हैं।

इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी

वह पुलिस के साथ जोबांग थाना के जामाडीह के जंगलों में अक्टूबर 2020 में हुए मुठभेड़ (Encounter) में शामिल था। थाना प्रभारी ने बताया कि इस उग्रवादी की तलाश काफी दिनों से थी। इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी।

पुलिस की टीम में SI सोनू चौधरी, गणेश कुमार यादव एवं सशस्त्र बल शामिल थे।