200 यूनिट मुफ्त बिजली, महिलाओं को मिलेगा हर महीने हजार रुपए, कैबिनेट की बैठक में 40 प्रस्तावों पर लगी मुहर

0
18
Jharkhand Cabinet Meeting Held
Advertisement

Jharkhand Cabinet Meeting Held : मुख्यमंत्री चंपाई सोेरन (Champai Soran) की अध्यक्षता में शुक्रवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में सरकार ने कुल 40 प्रस्तावों पर अपनी मुहर लगाई।

जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है उनमें हजारीबाग जेल के लिए 97 करोड़ की मंजूरी, उग्रवादी असामाजिक तत्वों की घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा विशेष मुआवजा सहित कई प्रस्ताव शामिल है।

तो चलिए आपको बताते हैं उन सभी प्रस्तावों के बारे में जिन पर आज झारखंड कैबिनेट (Jharkhand Cabinet) की बैठक में मोहर लगी।

इन 40 प्रस्तावों पर लगी मुहर

० लोकसभा चुनाव के सफल संचालन सुरक्षा कर्मियों के खर्च के लिए 7 करोड़ की राशि को घटनोतर मंजूरी।
० हजारीबाग जेल के लिए 97 करोड़ की मंजूरी।
० उग्रवादी असामाजिक तत्वों की घटना में घायल सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा विशेष मुआवजा।
० मुठभेड़ में मरने पर मिलेगा 60 लाख
० झारखंड स्टेट फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी के गठन को मंजूरी
० नगर विमानन सोसाइटी को भंग करने के प्रस्ताव को मंजूरी
० देवघर में बनेगा अंतरराज्य बस टर्मिनल
० MPW के संविदा राशि के लिए 58 करोड़ की मंजूरी
० स्टीफन मरांडी को राज्य बीस सूत्री कमिटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी।
० राज्य सरकार के कर्मियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया गया
० झारखंड क्रीड़ा संवर्ग में संशोधन
० सफाई कर्मचारियों के हितों का कार्य अब एससी कमीशन करेगा
० झारखंड सहायक कारापाल संवर्ग नियमावली को मंजूरी
० चिट फंड से जुड़े CBI से जुड़े मामले के लिए दो दंडाधिकारी के पद को मंजूरी।
० सरकारी कर्मियों के गृह निर्माण के संकल्प में संशोधन
० झारखंड राज्य प्रतापूर्ति नियमावली को मंजूरी
० ऊर्जा विभाग में अभियंता प्रमुख का पद सृजित
० मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन, रखरखाव योजना को मंजूरी
० मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना को मंजूरी
० 200 यूनिट मुफ्त बिजली के प्रस्ताव को मंजूरी
० उग्रवादी आतंकवादी घटना में सामान्य नागरिक की मौत होने पर आश्रितो को मिलने वाले मुआवजा के लिए गाइडलाइन को मंजूरी
० बीआरपी CRP संविदा नियमावली को मंजूरी
० मुख्यमंत्री बहन बेटी आर्थिक प्रोत्साहन योजना को मंजूरी
० 21 साल से 50 साल तक की महिलाओं को मिलेगा एक हजार