Young Men and Women are being Cheated in the name of Providing Jobs : बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी देने के नाम पर Networking के जरिए जोड़कर उनसे पैसे ठगे जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जगन्नाथपुर थाना में दर्ज हुआ है।
पश्चिमी सिंहभूम के कराईकेला की रहने वाली नियति प्रधान नाम की युवती ने RHI नाम की कंपनी व उसके तीन कर्मियों के विरुद्ध दवा पैक करने की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया है।
जिन कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ है उनमें उर्मिला कुमारी, अंजू कुमारी और सुनील कुमार वर्मा शामिल हैं। FIR में बताया है कि उन्हें RHI नाम की कंपनी में काम करने वाली एक महिला कर्मी उर्मिला कुमारी ने फोन किया और कहा कि पुंदाग स्थित कंपनी में दवा पैकिंग का काम दिया जा रहा है। तुम काम करने के लिए आ सकती हो।
पहले 500 रुपए लिए, फिर…
नियति प्रधान से Document के साथ पहले 500 रुपए ऑनलाइन लिया गया। उसे इंटरव्यू देने के लिए अरगोड़ा बुलाया गया। इसके बाद फिर नियति से 8000 रुपए ऑनलाइन पेमेंट लिया गया। कंपनी ने नियति से फिर 7000, 3000, 2000 कुल 20500 रुपए ले लिए।
पैसे लेने के बाद उसे पुंदाग में तीन दिन रखा गया। वहां से फिर उन्हें पुंदाग ISM चौक स्थित एक Hostel में ले जाया गया। जहां नियति को युवाओं को RHI कंपनी से जोड़कर पैसे लेने के लिए कहा गया।
नियति समझ गई कि उसके साथ ठगी की है। नियति ने उनके कहे अनुसार काम करने से इनकार किया और अपने पैसे वापस मांगे। पैसे मांगने पर उसके साथ मारपीट की गई। तब उसने केस दर्ज कराया।