Home झारखंड बेकाबू कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर …

बेकाबू कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर …

0
बेकाबू कार की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत, दो गंभीर …

Road Accident : बोकारो (Bokaro) जिले के पेटरवार प्रखंड मुख्यालय के समीप NH 23 पर गुरुवार रात करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Road Accident) घटी।

छोटानागपुर कोल्ड स्टोरेज के समीप एक बेकाबू कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार नीतीश कुमार साव की मौके पर ही मौत (Death) हो गई। नीतीश पेटरवार के केवट टोला गांव का निवासी था।

दुर्घटना में दो अन्य युवक भी घायल हुए, जिनमें दीपक कुमार साव और विक्की कुमार साव शामिल हैं। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

स्थानीय लोगों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

जिसके बाद विक्की को चास स्थित मुस्कान अस्पताल रेफर किया गया, जबकि दीपक को Ranchi के रिम्स अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।

दो घंटे तक किया सड़क जाम 

इधर बाइक सवार युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने NH 23 को घटनास्थल के पास करीब दो घंटे तक जाम कर दिया।

हादसे से दुखी और गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने सड़क पर यातायात को अवरुद्ध कर दिया।

सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। CO अशोक राम और थाना प्रभारी राजू मुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया।

इस दौरान प्रखंड उपप्रमुख सीमा कुमारी, समाजसेवी संजय गुप्ता समेत अन्य स्थानीय नेता परिजनों के पास पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।