Family Members Accidentally eat Pesticides : गुमला (Gumla) जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित नतापोल टोंगो में एक ही परिवार के सात सदस्यों ने गलती से कीटनाशक (Pesticides) का सेवन कर लिया, जिससे वे गंभीर रूप से बीमार हो गए।
परिवार के सभी सदस्य तत्काल सदर अस्पताल गुमला पहुंचे, जहां चिकित्सकों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। अस्पताल के अनुसार, सभी की स्थिति में अब सुधार हो रहा है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए परिवार की सदस्य शांता खलखो ने बताया कि उन्होंने गलती से कीटनाशक को मकई का आंटा समझकर रोटी बनाई और शुक्रवार की सुबह सभी को खिला दी।
इसके बाद परिवार के सात सदस्य—16 वर्षीय अर्पण टोप्पो, 28 वर्षीय नीलिमा खलखो, 7 वर्षीय एंथोनी खलखो, 48 वर्षीय कांता टोप्पो, 16 वर्षीय अंकित खलखो, 8 वर्षीय एलीना खलखो और 8 वर्षीय एंजेल टोप्पो—चक्कर आने लगे और उल्टियां होने लगीं।
जिसके बाद सभी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे जहाँ फ़िलहाल सभी की स्थिति में सुधार है।