Anti Terrorist Squad: रांची की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) स्पेशल कोर्ट ने गुरुवार को कुख्यात शूटर शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र की जमानत याचिका खारिज कर दी।
शिव ने रातू रोड फ्लाइओवर बना रही कंपनी KCC Buildcon से रंगदारी मांगने के मामले में जमानत मांगी थी। ATS ने सुखदेवनगर थाने की प्राथमिकी को टेकओवर कर कांड संख्या 3/2024 दर्ज की थी।
जान से मारने की धमकी, 5% रंगदारी की मांग
प्राथमिकी के अनुसार, शिव शर्मा ने KCC Buildcon के अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी और प्रोजेक्ट की लागत का 5% राशि सेटलमेंट के तौर पर मांगी।
राशि न देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी थी। शिव के वकील अमन कुमार राहुल ने कोर्ट में बहस की, लेकिन जमानत याचिका खारिज हो गई।
हत्या, रंगदारी सहित कई Criminal Cases में फंसा शिव शर्मा
शिव शर्मा उर्फ शिवेंद्र पर हत्या, रंगदारी और कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। ATS की कार्रवाई और कोर्ट के सख्त रवैये ने इस कुख्यात अपराधी को बड़ा झटका दिया है। पुलिस अब अन्य संलिप्त लोगों की तलाश में जांच तेज कर रही है।