Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने पिता और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन की अस्थियों को रजरप्पा की दामोदर नदी में विसर्जित किया।
इस दौरान CM अपनी पत्नी कल्पना सोरेन, भाई बसंत सोरेन, परिजनों और रामगढ़ जिले के नेमरा गांव के ग्रामीणों के साथ मौजूद थे।
संताली रीति-रिवाज से हुआ अस्थि विसर्जन
रजरप्पा पहुंचने पर पारंपरिक संताली रीति-रिवाज के साथ अस्थि कलश की पूजा की गई। पाहन ने सभी विधि-विधान संपन्न कराए। इसके बाद CM हेमंत सोरेन ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से पिता की अस्थियां दामोदर नदी में प्रवाहित की।
पिंडदान के दौरान उन्होंने पिता की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। अस्थि विसर्जन के समय CM की आंखों में पिता को खोने का दर्द साफ झलक रहा था।
रजरप्पा मंदिर में की पूजा
अस्थि विसर्जन के बाद मुख्यमंत्री ने रजरप्पा के प्रसिद्ध छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस दौरान उनके साथ परिवार और स्थानीय लोग भी मौजूद थे।


