Ehtesham Waqarib Becomes Jamtara SP: राज्य सरकार ने IPS निधि द्विवेदी के जामताड़ा SP के पद पर Posting के आदेश को विलोपित कर दिया है। जबकि एहतेशाम वाकारिब को जामताड़ा का नया SP बनाया गया है।
इस संबंध में गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने बुधवार रात अधिसूचना जारी की है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सरकार ने 10 IPS का तबादला किया था। CID SP के पद पर स्थापित निधि द्विवेदी को जामताड़ा (Jamtara ) का SP बनाया गया था। हालांकि 24 घंटे के अंदर ही इस आदेश को विलोपित किया गया।