Ranchi News: मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा मैट्रिक (10वीं) परीक्षा 2025 के परिणाम घोषित होने पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई दी।
राज्यपाल की शुभकामनाएं
राज्यपाल गंगवार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “मैं सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।” उन्होंने छात्रों की इस उपलब्धि में सहयोग करने वाले शिक्षकों और अभिभावकों को भी हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री का प्रोत्साहन
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी X पर बधाई संदेश साझा करते हुए लिखा, “जैक बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में सफल सभी छात्र-छात्राओं को ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार। जिन्हें अपेक्षित परिणाम नहीं मिला, वे निराश न हों। कड़ी मेहनत और परिश्रम जारी रखें। सभी अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई और जोहार।”
परीक्षा परिणाम का विवरण
जैक ने इस वर्ष 4.33 लाख छात्रों के लिए मैट्रिक परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें 91.7% छात्र उत्तीर्ण हुए। कोडरमा, पाकुड़, जामताड़ा, लातेहार और साहिबगंज जिलों के छात्र-छात्राओं ने विशेष रूप से सराहनीय प्रदर्शन किया।