Palamu News: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के ढकचा हाईस्कूल के समीप आरइओ सड़क पर मंगलवार को सिटी राइड यात्री बस (JH03B7785) साइड लेने के दौरान अनियंत्रित होकर 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई।
इस हादसे में बस में सवार 15 यात्रियों में से 5 गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि अन्य को मामूली चोटें आईं। घायलों का इलाज नौडीहा और छतरपुर के अस्पतालों में चल रहा है।
कैसे हुआ हादसा
सुबह करीब 8:30 बजे ढकचा से मेदिनीनगर जा रही सिटी राइड बस हाईस्कूल के पास आरइओ सड़क पर मकान ढलाई के लिए रखी मिक्सर मशीन से साइड लेने के दौरान अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में पलट गई।
हादसे के बाद चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला।
घायलों की पहचान
गंभीर रूप से घायल यात्रियों में ढकचा के अखिलेश सिंह (64), गंगा सिंह (65), तिलकाटांड के फुलमति देवी (45), सुखाड़ी भुइयां (40) और बस मालिक नौडीहा के महेंद्र राम शामिल हैं। सभी को तत्काल इलाज के लिए नौडीहा और छतरपुर के अस्पतालों में भेजा गया।
पथरा ओपी प्रभारी मंटू कुमार ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया।