झारखंड

हमें CAA के पीछे के मकसद को भी समझना होगा, गवर्नर सीपी राधाकृष्णन ने…

राज्यपाल C.P राधाकृष्णन ने केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू CAA (Citizenship Amendment Act) पर कहा कि भारत अनाथों का देश नहीं है कि जो कोई भी आए और यहां बस जाए।

Governor C.P Radhakrishnan Said: राज्यपाल C.P राधाकृष्णन ने केंद्र सरकार द्वारा देश में लागू CAA (Citizenship Amendment Act) पर कहा कि भारत अनाथों का देश नहीं है कि जो कोई भी आए और यहां बस जाए।

उन्होंने कहा कि जब कोई भी कानून आता है तो सवाल तो उठते हैं लेकिन इन सबसे अलग हमें इसके पीछे का मकसद को भी समझना होगा।

राज्यपाल मंगलवार को रांची बनारस वंदे भारत ट्रेन के उद्घाटन समारोह पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।उन्होंने कहा कि CAA को लागू करने का मकसद देश में Illegal Migration को रोकना है।

भारत पहले से ही 140 करोड़ की आबादी वाला देश है। इसलिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं वह यहां पर अवैध रूप से रहने वाले लोगों के लिए ही उठाया जा रहा है। झारखंड के संदर्भ में राज्यपाल ने कहा कि डेमोग्राफिक चेंज को देखते हुए ही इसे लागू किया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker