Ramgarh News: रामगढ़ के 14वें उपायुक्त ( DC ) के रूप में फैज़ अक अहमद मुमताज ने पदभार संभालते ही गुरुवार को विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी पंचायतों में पुस्तकालय खोलने और आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य मित्र तैयार करने का निर्देश दिया।
पुस्तकालय और स्वास्थ्य मित्र पर फोकस
DC ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों (BDO) और अंचल अधिकारियों को पुस्तकालयों के लिए जमीन चिन्हित करने का आदेश दिया। साथ ही, आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य मित्रों को फर्स्ट एड किट और सीपीआर प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
विकास कार्यों की समीक्षा
सभी अधिकारियों से परिचय के बाद DC ने विभिन्न योजनाओं की प्रगति जानी। बैठक में DFO नीतीश कुमार, DDC रोबिन टोप्पो, एसी कुमारी गीतांजलि, LRDC दीप्ति प्रियंका कुजूर, सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा सिंह, DMO निशांत अभिषेक सहित अन्य अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी दी।
मनरेगा और राजस्व पर जोर
मनरेगा कार्यों की समीक्षा में डीसी ने अधिक से अधिक मानव दिवस सृजित करने और लाभुकों को समय पर मानदेय भुगतान करने का निर्देश दिया। लंबित योजनाओं को तेजी से पूरा करने और योजनाओं में दोहराव रोकने की हिदायत दी। राजस्व कार्यों में नीलाम पत्र वादों के निष्पादन के लिए एसडीओ को मॉनिटरिंग का आदेश दिया।
स्वास्थ्य सेवाओं पर सख्ती
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में DC ने चिकित्सकों की समयबद्ध उपस्थिति पर जोर दिया, ताकि मरीजों का बेहतर इलाज हो सके। उन्होंने आपातकालीन परिस्थितियों के लिए स्वास्थ्य मित्रों को प्रशिक्षित करने पर बल दिया।




