Sensational Robbery: ओरमांझी थाना क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री चौक के पास जय हिन्द ज्वैलर्स में गुरुवार शाम 4:45 बजे चार हथियारबंद लुटेरों ने सनसनीखेज लूटपाट की।
लुटेरों ने 12 लाख रुपये के जेवर, 80,000 रुपये नकद, और तीन मोबाइल लूटे। दुकान मालिक सुधीर कुमार सोनी ने विरोध किया तो लुटेरों ने उनके साथ मारपीट की और एक गोली चलाई, जो उनके बगल से निकल गई।
सुधीर बाल-बाल बचे, लेकिन सिर पर चोट लगने से घायल हो गए। घटना के समय बारिश हो रही थी, जिसका फायदा लुटेरों ने उठाया।
कैसे हुई लूट?
सुधीर कुमार सोनी ने बताया कि बारिश के बीच वह काउंटर पर अकेले थे। दो हेलमेटधारी लुटेरे दुकान में आए और सोने की अंगूठी मांगने का बहाना किया।
जैसे ही सुधीर अंगूठी दिखाने को मुड़े, एक लुटेरे ने पिस्टल तान दी। तभी दो अन्य लुटेरे, जिनमें से एक के गले में काला बैग था, दुकान में घुसे। चारों पिस्टल से लैस थे।
तीन लुटेरे हेलमेट और मास्क में थे, जबकि एक ने टोपी और मास्क पहना था।
लुटेरों ने दुकान में मौजूद कर्मचारियों-नीरज सोनी, बालेश्वर, और विकास सोनी-को बंधक बनाया। विरोध करने पर सुधीर के साथ मारपीट की गई और एक गोली चलाई गई।
एक लुटेरे ने शोकेस से जेवर बैग में भरे, जबकि अन्य ने सुधीर और कर्मचारियों के मोबाइल छीने। पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई।




