Land scam accused Amit Aggarwal filed bail Petition: सेना के कब्जे वाली जमीन की फर्जी दस्तावेजों के सहारे खरीद-बिक्री से जुड़े जमीन घोटाला (Land Scam) के आरोपित अमित अग्रवाल ने मंगलवार को रांची के PMLA कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है।
ED ने इस संबंध में कांड संख्या 01/2023 दर्ज किया है। जमीन घोटाला की अब तक की जांच में अमित अग्रवाल, दिलीप घोष,रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम की गिरफ्तार हो चुकी है।