हेमंत सोरेन से मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर ने की मुलाकात

0
44
Major General Paramveer Singh Dagar met Hemant Soren
Advertisement

Major General Paramveer Singh Dagar met Hemant Soren: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से बुधवार काे झारखंड मंत्रालय में मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर (GOC, 23 इन्फेंट्री डिवीजन, दीपाटोली) ने मुलाकात की।

मुख्यमंत्री को उन्होंने 28 जुलाई से JRD स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर (Sports Complex Jamshedpur) में आयोजित हो रहे डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ओपनिंग सेरेमनी में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।