जानिये रांची SSP को बाइक से गली-कूचों में क्यों जाना पड़ गया

News Aroma Desk

Ranchi News: 25 मई, यानी शनिवार को रांची लोकसभा सीट (Ranchi Lok Sabha seat) के लिए Voting होनी है। वोटिंग निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो, इसके लिए रांची के SSP चंदन सिन्हा ने शुक्रवार की देर शाम मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने निकले।

निरीक्षण करने के लिए SSP Bike से निकले थे, ताकि संकीर्ण गलियों में स्थित मतदान केंद्रों तक पहुंचने में आसानी हो।

इस दौरान SSP ने मारवाड़ी कॉलेज, इस्लामी मरकज, Little Garden School और कर्बला चौक पर स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में SSP मतदान केंद्रों पर तैनात पुलिस और प्रशासन के लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये।

बता दें कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) 2024 के छठे चरण में झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। राज्य के तीसरे चरण में रांची, गिरिडीह, धनबाद और जमशेदपुर में 25 मई, यानी शनिवार को वोटिंग होगी।

x