YouTuber Jyoti Malhotra for spying: हरियाणा की YouTuber ज्योति मल्होत्रा, जो जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई, ने 2023 में बासुकीनाथ धाम मंदिर का वीडियो शूट किया था। इस घटना के बाद बासुकीनाथ मंदिर की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। मंदिर परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं और CCTV कैमरों से निगरानी हो रही है ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके।
ज्योति ने 2023 में सुल्तानगंज, बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर के वीडियो शूट किए थे, जो YouTube पर अपलोड किए गए। जासूसी के आरोप में उनकी गिरफ्तारी के बाद देवघर के बैद्यनाथ धाम और बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है।
दुमका से 24 किमी दूर दुमका-देवघर मार्ग पर स्थित बाबा बासुकीनाथ धाम मंदिर में सालभर श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है, खासकर श्रावण मास में। बिहार के अजगैबीनाथ से जल लेकर श्रद्धालु बैद्यनाथ धाम होते हुए यहां पहुंचते हैं।
Video ने बढ़ाई चर्चा
ज्योति मल्होत्रा के वीडियो, जिसमें अजगैबीनाथ, बैद्यनाथ धाम, बासुकीनाथ मंदिर और जसीडीह रेलवे स्टेशन का डिटेल्ड चित्रण है, ने सनसनी मचा दी है। लोगों का कहना है कि इस वीडियो का मकसद और इसके पीछे का इरादा क्या था, इसकी खुफिया एजेंसियों को जांच करनी चाहिए।
जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया कि बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिस टीम के साथ रात्रि गश्त की व्यवस्था की गई है। मंदिर और मेला क्षेत्र में दर्जनों CCTV कैमरे लगाए गए हैं ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।