RIMS Ranchi News: रिम्स में दलालों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। बरहेट निवासी सोनू कुमार से सीटी स्कैन के नाम पर दलाल कौशल मंडल ने 3,000 रुपये की ठगी कर ली।
सोनू ने बताया कि कौशल ने जल्दी काम कराने का झांसा देकर पैसे लिए और फर्जी कागजात, मुहर, और हस्ताक्षर के साथ उन्हें सीटी स्कैन के लिए भेजा।
डॉक्टरों ने कागजात की जांच में फर्जीवाड़ा पकड़ा। गुस्साए सोनू ने बरियातु थाने में शिकायत दर्ज की। रिम्स प्रबंधन ने दलाल की फोटो जारी कर लोगों से उसे देखते ही कंट्रोल रूम (0651-2546277) को सूचित करने की अपील की है।
क्या है मामला?
23 अप्रैल 2025 को सोनू CT स्कैन के लिए रिम्स पहुंचे थे। वहां कौशल मंडल ने उनसे संपर्क कर तुरंत स्कैन कराने का लालच दिया।
3,000 रुपये लेने के बाद उसने फर्जी दस्तावेज तैयार किए। जब सोनू स्कैन के लिए पहुंचे, तो डॉक्टरों ने कागजात को फर्जी बताया। सोनू ने तुरंत रिम्स प्रशासन और पुलिस को सूचित किया।
रिम्स में दलालों का बोलबाला
मरीजों का आरोप है कि रिम्स के OPD, रेडियोलॉजी, और इमरजेंसी विभागों में दलाल रोज सक्रिय रहते हैं।
ये मरीजों से टेस्ट, बेड, या जल्दी इलाज के नाम पर हजारों रुपये ठगते हैं। शिकायतों के बावजूद दलालों को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया जाता है, कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती।
हाल ही में एक मरीज ने X पर लिखा, “रिम्स में दलालों का राज है, प्रबंधन और पुलिस की मिलीभगत से बच रहे हैं।”
रिम्स के हालात जस के तस
बरियातु थाना प्रभारी ने बताया कि कौशल मंडल की तलाश में छापेमारी शुरू की गई है। रिम्स के निदेशक डॉ. हीरेन बिरुआ ने कहा, “हमने दलाल की फोटो और विवरण सार्वजनिक किया है।
मरीजों से अपील है कि वे किसी को पैसे न दें और शिकायत करें।” रिम्स ने CCTV और सिक्योरिटी बढ़ाने का दावा किया, लेकिन मरीजों का कहना है कि हालात जस के तस हैं।