Jharkhand News: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र की राम मड़ैया बस्ती में रेलवे ब्रिज के नीचे दफनाए गए एक नवजात के शव को पुलिस ने रविवार को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस कार्रवाई के लिए मजिस्ट्रेट और पुलिस फोर्स को खास तौर पर तैनात किया गया था।
शनिवार को राम मड़ैया बस्ती में स्थानीय लोगों ने एक नवजात का शव बरामद किया और उसे रेलवे ब्रिज के नीचे दफना दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने रविवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खुदाई कर शव को बाहर निकाला। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।