Jharkhand News: शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के देवदाहा गांव में बुधवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया।
पति-पत्नी के बीच हुए विवाद को सुलझाने गए बड़े भाई सामा मियां की उनके छोटे भाई समामुद्दिन मियां ने चाकू मारकर हत्या कर दी।
शिकारीपाड़ा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, बुधवार रात करीब 8:00 बजे देवदाहा गांव निवासी समामुद्दिन मियां और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई।
विवाद बढ़ता देख समामुद्दिन का बड़ा भाई सामा मियां बीच-बचाव करने पहुंचा। लेकिन समामुद्दिन ने गुस्से में आकर चाकू से सामा पर ताबड़तोड़ वार किए।
पहले सीने पर चाकू मारा, और जब सामा पीछे मुड़ा तो पीठ पर भी वार किया।
हमले के बाद समामुद्दिन घर छोड़कर फरार हो गया। परिजनों ने खून से लथपथ सामा को तुरंत शिकारीपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे दुमका मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
गंभीर चोटों के कारण गुरुवार सुबह सामा ने दम तोड़ दिया।