झारखंड

झारखंड : नक्सलियों के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, टॉप माओवादी नक्सली…

मेदिनीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की टीम पलामू (Palamu) में नक्सलियों के ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी (Raid) कर रही है।

NIA की 12 सदस्यीय टीम नक्सली अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के घर में दस्तावेजों को खंगाल रही है।

छापेमारी के लिए सुबह ही NIA की टीम पहुंची

बिहार के औरंगाबाद (Aurangabad) में हुए नक्सल हमले को लेकर यह NIA ने इन दोनों नक्सलियों के घरों पर छापेमारी ही है।

टॉप माओवादी नक्सली अभिजीत यादव का घर पलामू जिले के छतरपुर थाना (Chhatarpur Police Station) क्षेत्र के बंधुडीह गांव में है।

प्रसाद यादव का घर छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया गांव में है। दोनों के घर छापेमारी के लिए सुबह ही NIA की टीम पहुंच गई थी।

बिहार के औरंगाबाद के मदनपुर इलाके में 2015-16 में बड़ा नक्सली हमला हुआ था।

बिहार NIA की टीम कर रही मामले की जांच

इस हमले में कई जवानों का बलिदान हुआ था। बिहार NIA की टीम इसी मामले की जांच कर रही है।

अभिजीत यादव पर झारखंड सरकार ने 10 लाख रुपये का इनाम नाम रखा गया है जबकि प्रसाद यादव पर पांच लाख रुपये का इनाम है।

चार महीने पहले बिहार के गया से STF ने अभिजीत यादव को गिरफ्तार किया था।

पांच महीने पहले पलामू पुलिस ने प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेजा था।

अभिजीत यादव के खिलाफ UAPA की धाराओं में ED ने भी पहले कार्रवाई की है और उसके करोड़ों की संपत्ति को जब्त किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker