झारखंड

झारखंड : छात्र ने मास्क नहीं लगाया तो स्कूल में पड़ी डांट, घर आकर लगा ली फांसी

खुदकुशी का कारण स्कूल में मास्क के कारण डांट फटकार बताया जा रहा है

पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के सुदना पटेल नगर में एक 15 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक सुदना पटेल नगर निवासी संजीव कुमार सिंह का पुत्र हिमांशु कुमार है। घटना मंगलवार की है। खुदकुशी के पीछे मास्क नहीं लगाने का मामला सामने आ रहा है।

जानकारी के अनुसार हिमांशु आठवीं कक्षा का छात्र था। खुदकुशी का कारण स्कूल में मास्क के कारण डांट फटकार बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार हिमांशु कुमार मंगलवार की सुबह बिना मास्क लगाए स्कूल गया था। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने उसे बिना मास्क स्कूल आने पर डांट लगायी।

State of Despair: Suicide Rates Remain High in Oklahoma - Oklahoma Watch

इससे हिमांशु आहत था और घर आते ही अपनी मां, भाई सहित परिवार के अन्य सदस्यों से बहस की और फिर कमरे में चला गया। इस बीच उसकी मां घर के काम व्यस्त रही। उसकी मां जब उसे भोजन करने के लिए बुलाने गयी तो कमरा अंदर से बंद पाया।

धक्का देकर दरवाजा खोली तो हिमांशु फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

इस मामले पर न्यू विजन पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल अमित सिंह ने कहा कि स्कूल में मास्क लगाने के लिए किसी बच्चे को प्रताड़ित नहीं किया जाता है।

मास्क लगाना सरकार की गाइडलाइन है इसलिए उसका अनुपालन करने की बात कही जाती है। प्रतिदिन कई बच्चे मास्क के बगैर स्कूल आते हैं।

उन्हें मास्क लगाने के लिए समझाया जाता है। स्कूल में मास्क उपलब्ध रहने पर स्टूडेंट को दिया भी जाता है। हिमांशु को मास्क के लिए किसी तरह के प्रताड़ित नहीं किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker