पटना-हटिया एक्सप्रेस में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला कोडरमा जीआरपी को ट्रांसफर, आगे बढ़ी जांच की प्रक्रिया…

0
11
Patna-Hatia Express Girl molestation case transferred to Koderma GRP
Advertisement

कोडरमा: 3 दिन पहले रात में पटना-हटिया एक्सप्रेस (Patna-Hatia Express) में आठ साल की बच्ची से छेड़छाड़ के मामले (Child Molestation Cases) को रांची GRP ने कोडरमा GRP को ट्रांसफर कर दिया है।

Koderma GRP  ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि रांची GRP में यह मामला जीरो FIR के रूप में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज किया गया था।

पीड़ित बच्ची की मां ने रांची GRP में लिखित आवेदन देकर बताया था कि पटना से रांची 18623 डाउन पटना-हटिया एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रही थी। इसी दौरान कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर जब उनकी नींद खुली तो एक राइफलधारी सुरक्षाकर्मी को बेटी के साथ गलत हरकत करते देखा।

कहीं से नहीं मिली मदद

सफर के दौरान महिला ने ट्रेन में सवार TTE से भी मदद मांगी। लेकिन, ट्रेन टिकट एग्जामिनर (TTE) से कोई मदद नहीं मिलने पर उन्होंने रेलवे सुरक्षा एप पर शिकायत की।

वहां से भी कोई मदद नहीं मिली तो अगली सुबह रांची GRP में मामला दर्ज कराया। पूरी घटना की शिकायत DRM से की। तब जाकर रांची GRP में जीरो FIR दर्ज हुई।

जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया

GRP थाना प्रभारी उपेंद्र पासवान ने बताया कि जिस सुरक्षाकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप है, वह गया जंक्शन से स्कॉट पार्टी के साथ ट्रेन में सवार हुआ था।

ऐसे में मामला दूसरे राज्य से जुड़े होने के कारण जांच और अनुसंधान के लिए मुख्यालय से आदेश मांगा गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कोडरमा से लेकर रांची तक जितने भी स्टेशन पर ट्रेन रुकी है, वहां के CCTV फुटेज इकठ्ठा किए गए हैं।

आरोपित सुरक्षा कर्मी (Charged Security Personnel) की पहचान की जा रही है। इस मामले को लेकर संबंधित एसी कोच के टीटीई और कोच अटेंडेंट (TTE and coach attendant of AC coach) के अलावा अन्य यात्रियों से भी पूछताछ की जाएगी।