झारखंड

झारखंड : 50 से ज्यादा ट्रेनें होंगी रद्द, कई के मार्ग को भी बदला जाएगा

जमशेदपुर: Railway की ओर से तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर हावड़ा रेलमंडल (Howrah Railway Division) की 50 से ज्यादा ट्रेनों (Trains) को रद्द (Cancelled) कर दिया गया है।

हालांकि इससे यात्रियों (Passengers) को थोड़ी परेशानी का सामना जरूर करना पड़ सकता है। बताया गया है कि रसूलपुर और शक्तिगढ़ के बीच नयी तीसरी लाइन के निर्माण को लेकर रसूलपुर, पालसीट और शक्तिगढ़ में नन-इंटरलॉकिंग कार्य (Non-Interlocking Work) के कारण ट्रैफिक ब्लॉक लिया जा रहा है।

ऐसे में हावड़ा-बद्र्धमान कॉर्ड लाइन और मेन लाइन के अप और डाउन लाइन पर चलने वाली 50 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है। कई ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है।

आसनसोल रेल मंडल के PRO के अनुसार 14 से 16 सितंबर यानी तीन दिनों के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जायेगा।

Jharkhand Railway Update: पावर और ट्रैफिक ब्लॉक होगा

हावड़ा रेल मंडल के रसूलपुर और शक्तिगढ़ के बीच नयी तीसरी लाइन (Third Line) के निर्माण को लेकर रसूलपुर, पालसीट और शक्तिगढ़ में नन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लेने की वजह से कई ट्रेनों के निर्धारित प्लेटफॉर्म (Platform) में भी परिवर्तन किया गया है। इस कारण हावड़ा मंडल में आने जाने वाली ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है।

इस संबंध में आसनसोल रेल मंडल के PRO के हवाले से बताया गया है कि 14 से 16 सितंबर यानी तीन दिनों के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक (Traffic Block) लिया जायेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker