झारखंड

मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ईडी कार्यालय पूछताछ

रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ED) अवैध खनन, टेंडर मैनेज कर कमाई और मनी लांडरिंग मामले (Money laundering cases) में शुक्रवार को तीसरे दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद उर्फ पिंटू से ED कार्यालय में पूछताछ जा रही है। पिछले दो दिन में ED उनसे 18 घंटे पूछताछ कर चुकी है।

अबतक की पूछताछ में ED ने उनसे परिवारों के सदस्यों के अलावा उनके आय की जानकारी ली थी। साथ ही उनकी आय (Income) के विभिन्न स्रोतों के बारे में भी सवाल पूछे थे।

अभिषेक प्रसाद के नाम पर 12 से अधिक कंपनियां निबंधित है। इन कंपनियों में अधिकांश अब Strike Off की प्रक्रिया में है।

पूछताछ के बाद उसे Court में प्रस्तुत किया जाएगा

इस स्थिति में ED की टीम इन कंपनियों और उसमें निवेश के पहलुओं पर पिंटू से पूछताछ की थी।

पूर्व में पिंटू एक अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए थे। ED ने 26 जुलाई को पिंटू को समन भेजा था।

दूसरी ओर CM के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा MLA Pankaj Mishra के करीबी बच्चू यादव को गिरफ्तारी (Arrest) के बाद शुक्रवार को ईडी ऑफिस (ED Office) लाया गया, जहां ED अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। पूछताछ के बाद उसे Court में प्रस्तुत किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि गुरुवार को ED ने बच्चू यादव को देर रात गिरफ्तार किया था। अब ED को दाहू यादव की तलाश है। बच्चू यादव (Bachchu Yadav) साहिबगंज जिले के रामपुर करारा गांव का रहने वाला है।

उसका साहिबगंज के सकरीगली में अवैध तरीके से क्रशर चलता था, जिसे ED ने पिछले दिनों जब्त कर लिया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker