झारखंड

झारखंड में मिला Monkeypox का संदिग्ध मरीज

रांची: झारखंड के गढ़वा जिले के टंडवा मोहल्ले की एक सात वर्षीय बच्ची में Monkeypox के लक्षण पाए गए हैं। बच्ची को Sadar Hospital (सदर हॉस्पिटल) के एक वार्ड में अगल रखा गया है। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक Monkeypox होने की पुष्टि नहीं की है।

बच्ची के शरीर में है मंकीपॉक्स से मिलते-जुलते लक्षण

बच्ची के शरीर में Monkeypox से मिलते-जुलते लक्षण होने की बात कही जा रही है। उसके शरीर पर छाले होने, दर्द सहित कई अन्य लक्षण बताए जा रहे हैं। इस संबंध में जिला महामारी विशेषज्ञ Dr. Santosh Kumar Mishra ने बताया कि District Surveillance Team बीमार बच्ची की स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। फिलहाल, Sadar Hospital में एक वार्ड में रखकर उसका इलाज किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग हो गया है, अलर्ट निगरानी को लेकर जारी किया दिशा-निर्देश

उल्लेखनीय है कि Monkeypox को लेकर झारखंड में स्वास्थ्य विभाग Alert हो गया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने RIMS सहित सभी मेडिकल कॉलेज और सिविल सर्जन को पत्र लिखकर इसके बचाव, रोकथाम, नियंत्रण और जांच के साथ सतत निगरानी को लेकर दिशा-निर्देश (Guidance) जारी किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker