टेक्नोलॉजी

Google Play Store ने बदल दिया लोगो, जानें क्यों

नई दिल्ली: सर्च इंजन Google ने अपने Play Store के 10 साल पूरे होने पर नए लोगो का अनावरण किया है। एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, नए लोगो में नीले, लाल, पीले और हरे रंगों के चार सेक्शन दिए गए हैं। खास बात यह है कि नया लोगो भारतीय उपभोक्ताओं को दिखाई भी देने लगा। रिपोर्ट में बताया गया, यह लोगो Google Photos, Gmail और अन्य Google Product से मेल खाता है।

Google ने अपने ब्राउजर क्रोम के लोगो में भी बदलाव किया

Google Play के Vice President Tian Lim ने बताया कि नया लोगो Google को बेहतर ढंग से दर्शाता है। उन्होंने बताया कि ‘Google Play Store’ को साल 2012 में एंड्रॉयड मार्केट में पेश किया गया था।

‘गूगल Play Store’ मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला Play Store App है। Google Play Store को करीब 10 साल बाद नया लुक दिया गया है।

गौरतलब है कि दुनियाभर के 190 देशों के करीब 2.5 बिलियन लोग इस App का इस्तेमाल करते हैं। इससे पहले Google ने अपने ब्राउजर क्रोम के लोगो में भी बदलाव किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker