झारखंड

BJP ने बिरसा चौक से मोरहाबादी तक निकाली ट्रैक्टर यात्रा

रांची: रांची में BJP महानगर किसान मोर्चा के नेतृत्व में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के तहत गुरुवार को 75 ट्रैक्टरों के साथ यात्रा निकाली गई।

बिरसा चौक से शुरू हुई यह यात्रा अरगोड़ा, हरमू, रातू रोड से होते हुए मोरहाबादी में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जाकर खत्म हुई।

रैली में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि Tractor किसानों के उन्नति, प्रगति और उत्थान का प्रतीक है।

किसानों से वादा किया था कि उनकी आय दोगुनी की जाएगी

किसान भाइयों ने ट्रैक्टर रैली निकाल कर यह संदेश दिया है कि मोदी सरकार किसानों की हितैषी है।

2014 के पहले अक्सर सुनने को मिलता था कि किसानों ने Suicide कर ली लेकिन 2014 के बाद से मोदी सरकार ने किसानों के हित में ऐसी नीतियां लाई और कार्ययोजना तैयार की है कि आज ऐसी नौबत नहीं आती।

मोदी सरकार ने किसानों से वादा किया था कि उनकी आय दोगुनी की जाएगी। इस दिशा में लगातार प्रगति देखी जा रही है, जो देश पहले अनाज का आयात करता था, आज वही देश पूरी दुनिया को अनाज का निर्यात कर रहा है।

राज्य के 21 जिले सूखे की चपेट में आ चुके हैं

यह सब सिर्फ मोदी की दूरदर्शिता के कारण संभव हो पाया है। दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज महागठबंधन की सरकार अपने चुनावी वादों को भुला चुकी है।

किसानों के लोन माफी का वादा सरकार भूल चुकी है। किसानों के बकाया की भुगतान अभी तक नहीं किया गया है।

राज्य के 21 जिले सूखे की चपेट में आ चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक राज्य को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया है।

Tractor rally में राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, विधायक नवीन जायसवाल, सीपी सिंह, उप महापौर संजीव विजयवर्गीय, महानगर अध्यक्ष के के गुप्ता, सीमा शर्मा, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू, ललित ओझा, अजय मुंडा सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker