झारखंड

रांची में यहां 9वीं क्लास के छात्रों को 10वीं के छात्रों ने कपड़े उतारकर पीटा, थाने पहुंचा मामला

रांची: बिरसा मुंडा डीएवी आवासीय पब्लिक स्कूल (DAV Residential Public School) बुंडू की 9वीं कक्षा के 12 छात्रों को 10वीं वर्ग के छात्रों द्वारा कपड़े उतरवाकर पीटे जाने का मामला सामने आया है।

पीड़ित छात्र शिकायत करने बुंडू थाना पहुंचे। मामला 21 अगस्त का है। मामले को लेकर स्कूल प्रबंधन (School management) द्वारा विद्यालय परिसर में अभिभावकों की बैठक बुलाई गई थी।

बैठक में अभिभावकों ने कहा कि हम बच्चों को विद्यालय में पढ़ने भेजते हैं, प्रताड़ित होने के लिए नहीं। अभिभावकों ने शिकायत की कि छात्र रविवार को Hostel से बाल कटाने के बहाने विद्यालय परिसर से बाहर निकलकर शराब का सेवन कर लौटते हैं। हास्टल में मारपीट होती रहती है।

अभिभावक ने कहा…

हास्टल का माहौल हास्टल सुपरिटेंडेंट (Hostel superintendent) से नहीं संभल रहा है। एक अभिभावक ने कहा कि प्रबंधन छात्र को स्कूल से निकालने की धमकी न दे। यदि छात्र को स्कूल से निकाल दिया जाएगा तो वह आगे क्या बनेगा।

DAV के निदेशक एमके सिन्हा ने कहा कि छात्र यहां पढ़ने आए हैं, पढ़ाई करें, बदमाशी नहीं। विद्यालय में अनुशासन से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। विद्यालय में जो घटना घटी उसके लिए जांच कमेटी गठित की जाएगी। दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker