झारखंड

मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने RIMS जाकर सुनीता से की मुलाकत

रांची: झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने मंगलवार को RIMS पहुंचकर इलाजरत सुनीता खाखा से मुलाकात की।

उन्होंने सुनीता का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि पूरी Government आपके सहयोग के लिए खड़ी है। भविष्य में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने दी जायेगी। ठाकुर ने पूरे घटनाक्रम पर गहरा दुख व्यक्त किया।

चिकित्सक से उसके इलाज की पूरी जानकारी ली

उन्होंने कहा कि 21वीं शताब्दी में भी इस तरह के अमानवीय कृत्य हो सकते हैं, इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती है। ऐसे कृत्य करने वाले लोग इंसान की श्रेणी में आ ही नहीं सकते।

उन्होंने सुनीता का इलाज कर रहे चिकित्सक (Physician) से उसके इलाज की पूरी जानकारी ली। साथ ही समुचित इलाज तथा देखभाल का निर्देश दिया।

वहीं दूसरी ओर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर (Minister Mithilesh Kumar Thakur) ने सेंटेविटा अस्पताल ( Centevita Hospital) पहुंचकर वहां इलाज करा रहे पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी का भी हाल-चाल जाना। साथ ही उनका इलाज कर रहे चिकित्सक से उनके स्वास्थ्य (Health) की जानकारी ली।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker