झारखंड

जब तक स्पीकर गलती नहीं मानेंगे तब तक अटल बिहारी की मूर्ति के नीचे देंगे धरना : रणधीर सिंह

रांची: झारखंड (Jharkhand) विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को निलंबित BJP के चारों विधायकों ने स्पीकर रबिन्द्र नाथ महतो (Rabindra Nath Mahto) पर हेमंत सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया।

निलंबित MLA Randhir Singh ने कहा कि स्पीकर सत्तारूढ़ झामुमो (JMM) के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।

MLA बुधवार से अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के नीचे धरना पर बैठेंगे

उन्होंने कहा कि हम चारों विधायकों ने ऐसा कोई कृत्य नहीं किया, किसी तरह की कोई अमर्यादित भाषा का प्रयोग नहीं किया लेकिन हमें अमर्यादित तरीके से स्पीकर ने सस्पेंड (Suspend) किया।

इससे आगे रणधीर सिंह (Randhir Singh) ने कहा कि जब तक स्पीकर अपनी गलती का एहसास करते हुए माफी नहीं मांगते हैं तब तक हम MLA बुधवार से अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति के नीचे धरना पर बैठेंगे।

निलंबित विधायक ढुल्लू महतो (MLA Dhullu Mahto) ने भी इस पर सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि हम विधायक (MLA) लगातार सदन में सरकार के भ्रष्टाचार विरोधी कामों को उजागर कर रहे थे।

एक स्पीकर का काम होता है कि वे सत्ता और विपक्ष दोनों की बातों को सुनें। लेकिन स्पीकर सरकार के दबाव में काम कर रहे हैं।

Dhullu Mahto ने कहा कि सरकार भ्रष्टाचार (Government Corruption) के मुद्दे पर किसी तरह की चर्चा नहीं कराना

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker