क्राइमझारखंड

झारखंड : बार बालाएं लगा रही थीं ठुमके तभी तमंचे से ताबड़तोड़ कर दी गई फायरिंग

देवघर: बार बालाओं के ठुमके लगे और कोई बवाल न हो ऐसा कभी नहीं हुआ। देवघर (Deoghar) में जिले में इसी तरह का मामला सामने आया है।

यहां पर बार (Bar) बालाएं ठुकमे लगा रही थी, तभी ताबड़ताड़ फायरिंग (Firing) शुरू कर दी गई।

हालांकि किसी के इसमें जानमाल की खबर नहीं है। लेकिन फायरिंग का वीडियो (Video) जरूर वायरल (Viral) हो रहा है।

वहीं, इस फायरिंग का आरोप गिधनी पंचायत के मुखिया पति पप्पू महथा पर लगा है। वीडियो सामने आने पर पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

आरोपी का लाइसेंस किया जाएगा रद्द

SP ने कहा कि फायरिंग (Firing) करने वाले शख्स का लाइसेंस रद्द (License Canceled) किया जाएगा।

घटना जसीडीह थाना (Jasidih Police Station) क्षेत्र स्थित गिधनी का है।

बताया जा रहा है कि यहां पर बार बालाओं का डांस (Dance) चल रहा था। तभी गिधनी पंचायत के मुखिया पति पप्पू महथा उर्फ पप्पू चौधरी ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।

हालांकि वायरल वीडियो (Viral Video) की अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है। वीडियो 22 नवंबर देर रात का है।

यहां हो रहा था कार्यक्रम

बताया जा रहा है कि गिधनी पंचायत भवन (Gidhani Panchayat Bhavan) के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इसमें बार बालाओं को भी बुलाया गया था, जिसमें मुखिया पति पप्पू महथा पिस्टल (Pistol) निकालकर फायरिंग करता है, इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है।

देवघर पुलिस (Deoghar Police) ने कहा है कि जसीडीह थाना के गांव में बार बालाओं के डांस के कार्यक्रम में एक जींस टीशर्ट पहने व्यक्ति अपनी कमर से पिस्टल निकालता है और हवा में फायरिंग करता है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है और मौके से कई खोखे भी बरामद किए गए हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker