Jharkhand Weather Alert!: पूर्वी सिंहभूम जिले में पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने स्वर्णरेखा और खरकई नदियों के जलस्तर को खतरनाक स्तर तक पहुंचा दिया है। गुरुवार को दोनों नदियां खतरे के निशान के बेहद करीब पहुंच चुकी हैं, जिससे बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। जिला प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अलर्ट मोड में काम शुरू कर दिया है और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
प्रशासन ने बताया कि अगर बारिश इसी तरह जारी रही, तो जलस्तर और बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। खासकर मानगो, कुंवर बस्ती, इंदिरा नगर और ओल्ड पुरुलिया रोड जैसे निचले क्षेत्रों में स्वर्णरेखा नदी का पानी घरों में घुस चुका है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।
लगातार बारिश के कारण नदियों का जलस्तर और बढ़ने की आशंका है। तटीय इलाकों में जलभराव, सड़कों और पुलों का कटाव, बिजली और परिवहन सेवाओं में व्यवधान की संभावना जताई जा रही है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे गांवों और निचले इलाकों के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है।
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची ने 18-19 जून तक पूर्वी सिंहभूम में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटों में स्थिति और गंभीर हो सकती है। मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किए हैं, जिसमें पूर्वी सिंहभूम सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।