जॉब्सझारखंड

झारखंड में जल्द होगी स्वास्थ्य विभाग में 1900 पदों पर भर्ती

रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के अधीन 1900 पदों पर नियुक्ति (Appointment) की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कैबिनेट की बैठक में 1900 पदों पर नियुक्ति की स्वीकृति मिल गई है। साथ ही रिनपास (Rinpass) समेत कई अस्पतालों में दवाओं की कमी दूर करने की हिदायत अधिकारियों (Officials) को दी गयी है।

साथ ही रिक्त पदों पर नियुक्ति एवं मेडिकल कॉलेजों में संसाधनों की कमी समेत अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।

राज्य में 57 अटल क्लिनिक संचालित, बढ़ाई जाएगी संख्या

गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की। राज्य चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं (Health Plans) की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 57 अटल क्लिनिक संचालित हैं।

इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। इसके लिए निजी चिकित्सकों की सेवा लेने एवं क्लिनिक की व्यवस्था सुदृढ करने को लेकर भी काम किया जा रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को घर के आस पास ही सामान्य उपचार (Remedy) मिल सके।

बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से देवघर AIIMS का नाम झारखंड के किसी शहीद महापुरुष के नाम पर रखने की मांग की गयी है ताकि, राज्य के शहीदों को सम्मान मिल सके।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker