बिजनेस

₹529 में 56 दिन डेली 1.5 GB नेट और अनलिमिटेड 5G, Jio कस्टमर्स की तो…

टेलीकॉम फर्म अपनी 5G सर्विसेज को तेजी से देश में बढ़ा रही है

Reliance Jio : Jio की सर्विसेज (Jio’s Services) का देश की अधिकतम जनता लाभ लेती है। इसके किफायती दाम ग्राहकों को आकर्षित करते हैं।

ऐसे में Jio ने एक नयी घोषणा की है। टेलीकॉम फर्म (Telecom Firm) अपनी 5G Services को तेजी से देश में बढ़ा रही है।

5G इंटरनेट के आने के बाद Users अब ऐसे प्लान चाहने लगे हैं जो ज्यादा से किफायती दाम में ज्यादा से ज्यादा बेनफिट तो दें ही, साथ में Unlimited 5G डेटा भी मिल जाए।

₹529 में 56 दिन डेली 1.5 GB नेट और अनलिमिटेड 5G, Jio कस्टमर्स की तो…-56 days daily 1.5 GB net and unlimited 5G for ₹ 529, Jio customers can…

वैलि़डिटी में कई ऑप्शन

JIO कंपनी वैलि़डिटी के लिए भी कई Option रखती है जिसमें 30 दिन, 3 महीने, 56 दिन, 84 दिन और 365 दिन से लेकर 388 दिन की Validity के प्लान भी शामिल हैं।

आज हम आपको जियो के 56 दिन की वैधता वाले प्लान के बारे में बता रहे हैं। यह MyJio App के माध्यम से या फिर कंपनी की अधिकारिक Website से 529 रुपये में Activate करवाया जा सकता है।

₹529 में 56 दिन डेली 1.5 GB नेट और अनलिमिटेड 5G, Jio कस्टमर्स की तो…-56 days daily 1.5 GB net and unlimited 5G for ₹ 529, Jio customers can…

जिओ का 56 दिनों का प्लान

जियो का यह प्लान आपको 56 दिनों तक अनलिमिटिड कॉलिंग (Unlimited Calling) देता है। साथ ही डेली बेसिस पर 1.5GB इंटरनेट देता है।

इसकी खास बात ये है कि इसमें यूजर को अनलिमिटिड 5G (Unlimited 5G) डेटा भी मिलता है। जो कि योग्य Customers के लिए उपलब्ध है।

कुल मिलाकर प्लान के साथ आपको 84GB डेटा का लाभ मिलता है। यहां पर ध्यान देने वाली एक बात ये है कि डेली बेसिस पर मिलने वाले 1.5GB डेटा को इस्तेमाल करने के बाद इंटरनेट स्पीड 64kbps रह जाती है। लेकिन अच्छी बात ये भी है कि इंटरनेट कनेक्शन (Internet Connection) फिर भी बना रहता है।

₹529 में 56 दिन डेली 1.5 GB नेट और अनलिमिटेड 5G, Jio कस्टमर्स की तो…-56 days daily 1.5 GB net and unlimited 5G for ₹ 529, Jio customers can…

4 ऐप्स का सब्सक्रिप्शन

इस Jio Plan के साथ रोजाना आप 100 SMS भी फ्री पाते हैं। इसके अलावा यह किफायती जियो प्लान कई Subscription भी यूजर के लिए लेकर आता है जिसमें JioCinema, JioTv, Jio Saavn Pro, JioCloud जैसे APPS का एक्सेस मिलता है।

JioTV पर कई तरह के टीवी प्रोग्राम देख सकते हैं। JioCinema के माध्यम से आप अपने मोबाइल पर Movie का मजा भी ले सकते हैं।

JioCloud सर्विस कम इंटरनल स्टोरेज (Internal Storage) वाले स्मार्टफोन में काफी काम आती है। इस प्लान के बारे में और अधिक जानने के लिए आप कंपनी की अधिकारिक Website भी Visit कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker