लोहरदगा से निर्दलीय मैदान में उतरकर JMM MLA चमड़ा लिंडा ने रोचक बनाया मुकाबला

Digital Desk

Chamra Linda : झारखंड के गुमला (Gumla) जिले के विशुनपुर से JMM MLA चमरा लिंडा (Chamra Linda) बागी बन गए हैं।

लोहरदगा सीट (Lohardaga Seat) से निर्दलीय मैदान में कूद कर मुकाबला को रोचक बना दिया है। उन्होंने बुधवार को पर्चा दाखिल किया।

लोहरदगा से BJP प्रत्याशी समीर उरांव और I.N.D.I.A गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी सुखदेव भगत (Sukhdev Bhagat) में सीधी भिड़ंत अब चमरा लिंडा के आने से त्रिकोणीय मुकाबला में बदल गया है।

टिकट मिले या न मिले, लोहरदगा सीट से चुनाव लड़ेंगे

JMM के बोरियो विधायक लोबिन हेंब्रम पहले ही राजमहल (Rajmahal) से लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।

ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी को एक सशक्त नेतृत्व या निर्णयकर्ता की कमी खल रही है।

इधर, चमरा लिंडा ने नामांकन के बाद पत्रकारों से कहा कि उन्होंने 2 साल पहले ही पार्टी को अवगत करा दिया था कि टिकट मिले या न मिले, लोहरदगा सीट से चुनाव लड़ेंगे।

भाजपा में शामिल होने से जुड़े सवाल पर दल-बदल कानून का उल्लेख करते हुए कहा कि वह इसके दायरे में आकर अपने पैर पर कुल्हाड़ी नहीं मारेंगे।

वह भाजपा द्वारा आदिवासियों के विरुद्ध रची जानेवाली साजिश की पोल खोलेंगे।

अलग सरना कोड की मांग को चुनाव लड़ने की वजह बतायी।

इधर, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने चमरा के मुद्दे पर कहा कि अभी नामांकन वापसी का समय है।

ऐसा नहीं होने पर पार्टी नियमानुसार चमरा के विरुद्ध निर्णय ले सकती है।

जमशेदपुर (Jamshedpur) में प्रत्याशी की घोषणा संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही उम्मीदवार का ऐलान कर दिया जाएगा।

जनजातीय के लिए आरक्षित इस सीट के वोटरों पर चमरा लिंडा का प्रभाव ठीक-ठाक है।

राज्य गठन के बाद हुए चार चुनाव में चमरा तीन बार यहां से लड़ चुके हैं।

2004 और 2014 के चुनाव में तीसरे स्थान पर रहे थे। वहीं, 2009 में वे दूसरे स्थान पर थे। 2019 में चमरा चुनाव में नहीं उतरे थे।

x