जॉब्सझारखंड

झारखंड के सिविल कोर्ट्स में 249 पदों पर हो रही बहाली, इस तारीख से करें…

सिविल कोर्ट (Civil Court) के टाइपिस्ट के लिए 17 कोर्ट रीडर सह डिपोजिशन राइटर के लिए 14 और सिविल कोर्ट डिपोजिशन टाइपिस्ट के लिए 218 पदों पर रिक्तियां निकली है।

Jharkhand High Court : झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने राज्य के सिविल कोर्ट्स में 249 विभिन्न पदों पर बहाली की प्रक्रिया शुरू की है। कोर्ट की ओर से इसके लिए Vacancy निकाली गई है।

सिविल कोर्ट (Civil Court) के टाइपिस्ट के लिए 17 कोर्ट रीडर सह डिपोजिशन राइटर के लिए 14 और सिविल कोर्ट डिपोजिशन टाइपिस्ट के लिए 218 पदों पर रिक्तियां निकली है। एक मार्च से 31 मार्च तक अप्लाई करने की तिथि निर्धारित है।

योग्यता और आवेदन शुल्क

General EWS, OBC के लिए आवेदन शुल्क 500 और SC व ST के लिए 125 रुपये लगेंगे। अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना अनिवार्य है।

हिंदी टाइपिंग (Hindi Typing) पर मिनट 30 और इंग्लिश टाइपिंग (English Typing) पर मिनट 40 होना चाहिए। आयु सीमा कम से कम 21 और General के लिए अधिकतम 35, EWS के लिए 37, BC-1, BC-2 के लिए 38 और SC ST के लिए 40 वर्ष होनी चाहिए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker