जॉब्सझारखंड

JSSC ने विभिन्न विभागों में निकाली नौकरियां, अभ्यर्थियों के पास है इतना ही समय…

आवेदन करने वाले नि:शक्त अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में 10 और भूतपूर्व सैनिकों को पांच साल की छूट दी गई है

रांची: झारखंड के युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। काम की तलाश कर रहे युवक-युवतियों के लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 2022 के लिए इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जारी किया है।

22 जून तक अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क के साथ फॉर्म भर सकते हैं। एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 50 व अन्य को 100 रुपए शुल्क देना होगा।

अभ्यर्थियों को 25 जून तक हस्ताक्षर अपलोड करके आवेदन का प्रिंट लेने का समय दिया गया है।

आयोग ने 26 से 30 जून तक नाम, जन्मतिथि, ई-मेल व मोबाइल नंबर को छोड़कर अन्य किसी भी गलत जानकारी में सुधार करने के लिए लिंक उपलब्ध रहने की व्यवस्था की है।

आयुसीमा भी निर्धारित

अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल रखी गई है। वहीं, अधिकतम आयु सीमा अलग-अलग निर्धारित की गई है। नगर विकास और कल्याण विभाग में न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा का कटऑफ एक अगस्त 2021 तय किया गया है।

इसके अलावा श्रम, वाणिज्य, परिवहन और खान विभाग में आयु सीमा को एक अगस्त 2022 तक निर्धारित किया गया है।

इसके तहत अनारक्षित व कमजोर वर्ग के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा व पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा 37 साल, महिलाओं के लिए 38 साल व एससी व एसटी के लिए इसका निर्धारण 40 वर्ष किया गया है।

आवेदन करने वाले नि:शक्त अभ्यर्थियों के लिए उम्र सीमा में 10 और भूतपूर्व सैनिकों को पांच साल की छूट दी गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker