जॉब्सझारखंड

आज से ही करें JSSC JTGLCCE परीक्षा के लिए आवेदन, इस तारीख तक…

JSSC JTGLCCE Exam: झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की ओर से ली जाने वाली तकनीकी/विशेष स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का आवेदन (Application) आज से ही यानी 16 जनवरी से कर सकते हैं।

आयोग की आधिकारिक Website jssc.nic.in पर 15 फरवरी 2024 तक आवेदन करना है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि (Last Date) 17 फरवरी है। 492 पदों पर बहाली होनी है। उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2023 को 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

JSSC

किस कैटेगरी के कितने पद

सहायक अनुसंधान अधिकारी: 8 पद

प्लांट प्रोटेक्शन इंस्पेक्टर: 26 पद

ब्लॉक कृषि अधिकारी: 14 पद

उपविभागीय उद्यान अधिकारी: 28 पद

सांख्यिकी सहायक: 308 पद

इंस्पेक्टर, लीगल मेट्रोलॉजी: 28 पद

भूवैज्ञानिक विश्लेषक: 30 पद

सहायक अधीक्षक: 46 पद

पर्यवेक्षक और सहकर्मी: 4 पद

आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क 100 है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 50 रुपये है। झारखंड के विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को किसी भी शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

इस प्रकार करना है अप्लाई

आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर जाएं।

होमपेज पर ‘आवेदन प्रपत्र (आवेदन करें)’ पर क्लिक करें।

इसके बाद, JTGLCCE के लिए एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।

आवेदन प्रपत्र भरें।

सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें

एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।

इन डॉक्यूमेंट की जरूरत

आधार कार्ड

शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

फोटो

पदवार अपेक्षित योग्यता

सहायक अनुसंधान अधिकारी, पौध संरक्षण निरीक्षक,प्रखंड कृषि पदाधिकारी : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान में स्नातक। उप प्रभागीय उद्यान अधिकारी : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बागवानी/वानिकी/कृषि में स्नातक।

सांख्यिकी सहायक : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान/गणित/अर्थशास्त्र में स्नातक।Inspector, Legal Metrology: B.Sc. (भौतिकी) या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Civil Engineering/Electronics/Electrical में स्नातक की डिग्री। भूवैज्ञानिक विश्लेषक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BSc (रसायन विज्ञान) में डिग्री। सहायक अधीक्षक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी सिल्क टेक्नोलॉजी (4 वर्षीय पाठ्यक्रम)। पर्यवेक्षक और सहकर्मी : किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से रेशम/कृषि/वनस्पति विज्ञान/प्राणीशास्त्र में बी.एससी। अधीक्षक: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हस्तशिल्प में डिग्री/डिप्लोमा उत्तीर्ण।

 

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker