मनोरंजन

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की फिल्म ‘Tejas’, जानिए कारण..

Kangana’s Film Tejas: कंगना की ‘तेजस’ (‘Tejas’) बॉक्स ऑफिस में बुरी तरह पिट रही है। देशभक्ति-भारतीय वायु सेना और कंगना का नाम होने के बावजूद थियेटर्स में फिल्म को भाव नहीं मिल पा रहा है। वहीं विधु विनोद चोपड़ा की ’12वीं फेल’ (’12th Failed’) लोगों को धीरे-धीरे अपनी ओर खींच रही है।

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की फिल्म 'Tejas', जानिए कारण.. - Kangana Ranaut's film 'Tejas' failed at the box office, know the reason..

‘तेजस’ को नहीं मिल रहे दर्शक

बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखें तो, तेजस के लिए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की अपील तक काम आती दिखाई नहीं दे रही है। सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक, पांचवे दिन फिल्म ने महज 35 लाख का बिजनेस किया है।

हिंदी भाषी (Hindi speaking) मार्केट में फिल्म की Occupancy का प्रतिशत 5.80% पर रहा। रिलीज के दिन से लेकर अब तक फिल्म ने केवल 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म दर्शकों को थियेटर्स तक ला पाने में बेहद नाकाम साबित रही है।

फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए थियेटर मालिकों ने 50 प्रतिशत तक शोज भी कैंसिल कर दिए थे। इसे कंगना के करियर की अब तक की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा।

गेटी सिनेमा मालिक (Getty Cinema Owner) की मानें तो रविवार के दिन भी फिल्म के एक शो में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 100 दर्शक देखने को मिले थे।

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की फिल्म 'Tejas', जानिए कारण.. - Kangana Ranaut's film 'Tejas' failed at the box office, know the reason..

तेजस के फ्लॉप होने की वजह

कंगना की तेजस के Flop होने का सबसे बड़ा फायदा विक्रांत मैसी की 12वीं फेल (Vikrant Massey’s 12th failed) को हुआ है। अनुराग पाठक की नॉवल 12वीं फेल पर बेस्ड इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है।

फिल्म तेजस के साथ ही रिलीज हुई थी, लेकिन 5वें दिन भी इसका जलवा बरकरार है। ट्रेड रिपोर्ट्स को मानें तो, विधू की फिल्म ने अब तक 9.99 करोड़ की कमाई कर ली है।

बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी कंगना रनौत की फिल्म 'Tejas', जानिए कारण.. - Kangana Ranaut's film 'Tejas' failed at the box office, know the reason..

इसकी कहानी दो IPS अफसर की जिंदगी पर आधारित है, जो आम जनता से बखूबी कनेक्ट कर पा रही है। 12वीं फेल ने पहले दिन 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था।

इसकी Overall Occupancy का बात करें तो, फिल्म 10.24% के नंबर पर काबिज है। फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। फिल्म में उनके साथ मेधा शंकर भी हैं।

फिल्म में बताया गया है कि कैसे एक डाकू IPS अफसर बनने की तैयारी करता है। विक्रांत ने IPS ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है तो वहीं मेधा ने आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी (IRS officer Shraddha Joshi) का रोल अदा किया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker