भानु मुंडा हत्याकांड में एक और आरोपी गिरफ्तार

0
12
Bhanu Munda murder case Another accused arrested
#image_title
Advertisement

खूंटी: अड़की थाना क्षेत्र के सेरेंगहातू गांव में डायन बिसाही (Daayan Bisahi) के अंधविश्वास में गत तीन सितंबर की रात को भानु मुंडा नामक एक वृद्ध की हुई हत्या (Bhanu Munda Murder) के एक और नामदर्ज अभियुक्त सुखराम मुंडा (20) ग्राम सेरेंहातू थाना अड़की को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।

मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई। बताया गया इसके एक अन्य प्राथमिक अभियुक्त मदन मुंडा सहित अन्य छह आरोपितों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

अमित कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया

बताया गया कि डायन बिसाही के अंधविश्वास में वृद्ध की हत्या को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया, जिसमें अड़की के थाना प्रभारी, इकबाल हुसैन, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज तिर्की और उत्तम कुमार (Manoj Tirkey and Uttam Kumar) के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे। सुखराम भानु मुंडा की हत्या के बाद फरार चल रहा था।