ऑटो

KIA ने iMT टेक्नोलॉजी से लैस Sonet, Seltos और Carens के डीजल वैरिएंट किए लॉन्च

मुंबई: KIA ने सोनेट, सेल्टोस (Seltos), कैरेंस मॉडल की कारें बाजार (Cars Market) में पहले ही पेश कर चुकी है। ये सभी नई कारें इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (New Cars Intelligent Manual Transmission) iMT टेक्नोलॉजी से भी लैस हैं।

अब KIA ने iMT टेक्नोलॉजी से लैस सोनेट (Sonnet), सेल्टोस, कैरेंस के डीजल वैरिएंट लॉन्च की है। लेटेस्ट सोनेट डीजल वैरिएंट की एक्सशोरूम (Exshowroom) कीमत 9.95 लाख रुपये है।

इसके अलावा iMT टेक्नोलॉजी (iMT Technology) से लैस सेल्टोस डीजल वैरिएंट की कीमत 12.39 लाख रुपये और कैरेंस डीजल वैरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 12.65 लाख रुपये है।

KIA ने iMT टेक्नोलॉजी से लैस Sonet, Seltos और Carens के डीजल वैरिएंट किए लॉन्च- KIA launches diesel variants of Sonet, Seltos and Carens equipped with iMT technology

खरीदारों को ऑटोमैटिक वैरिएंट की ओर आकर्षित किया

Kia के मुताबिक 2022 में सेल्टोस की बिक्री का 20 फीसदी और सोनेट की बिक्री का 33 फीसदी भागीदारी iMT एडिशन (iMT Edition) वाली कारों की थी।

देश की मौजूदा ट्रैफिक संकट ने खरीदारों को ऑटोमैटिक वैरिएंट (Automatic Variant) की ओर खासा आकर्षित किया है। बात करें iMT टेक्नोलॉजी की तो ये एक ऐसा क्लचलेस मैनुअल (Clutchless Manual) है जो सफर के दौरान ज्यादा ट्रैफिक होने की स्थिति में ड्राइविंग को आसान बनाती है।

KIA ने iMT टेक्नोलॉजी से लैस Sonet, Seltos और Carens के डीजल वैरिएंट किए लॉन्च- KIA launches diesel variants of Sonet, Seltos and Carens equipped with iMT technology

अब 6iMT वर्जन में अपग्रेड किया जाएगा

Kia के सभी मैनुअल ट्रांसमिशन डीजल वर्जन वाली कारों को अब 6iMT वर्जन में अपग्रेड किया जाएगा। कंपनी की ये सभी कारें RDE मानक के अनुरूप पेश की जाएंगी। ये तीनों कार 2023 एडिशन इस साल अप्रैल महीने की पहली तारीख से उपलब्ध है।

हाल ही में Kia India अपने मार्च के नतीजों का एलान किए। इस साल मार्च के महीने में घरेलू बाजार (Domestic Market) में Kia की 21,501 कारें बिकीं।

KIA ने iMT टेक्नोलॉजी से लैस Sonet, Seltos और Carens के डीजल वैरिएंट किए लॉन्च- KIA launches diesel variants of Sonet, Seltos and Carens equipped with iMT technology

मार्च 2023 में कंपनी ने 6,200 कारें विदेशी बाजार में एक्सपोर्ट की

पिछले महीने में 8,677 Model की बिक्री के साथ कंपनी की बेस्ट सेलिंग सोनेट बनी, इसके बाद कंपनी ने 6,554 कारें सेल्टोस और कैरेंस मॉडल (Seltos and Carens Models) की 6,102 कारें बेची।

KIA ने iMT टेक्नोलॉजी से लैस Sonet, Seltos और Carens के डीजल वैरिएंट किए लॉन्च- KIA launches diesel variants of Sonet, Seltos and Carens equipped with iMT technology

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हिस्सेदारी की बात करें तो, किआ इंडिया ने FY23 के दौरान अपनी 85,754 कारों का निर्यात किया है, वहीं सिर्फ मार्च 2023 में कंपनी ने 6,200 कारें विदेशी बाजार (Overseas Market) में एक्सपोर्ट की।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker