ऑटो

Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, 7.49 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

काफी इंतज़ार के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर Sub-4 Meter Compact SUV XUV300 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है, Mahindra XUV 3XO की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 7.49 लाख रुपये है।

Mahindra XUV 3XO Launched: काफी इंतज़ार के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर Sub-4 Meter Compact SUV XUV300 के अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है, Mahindra XUV 3XO की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस महज 7.49 लाख रुपये है।

या ना सिर्फ XUV 3xo जैसे आकर्षक नाम के साथ आई है, बल्कि इसमें Exterior-Interior और फीचर्स के मामले में भी काफी सारे बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

Mahindra XUV 3XO की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस

Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, 7.49 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

Mahindra XUV 3XO Launched The starting ex-showroom price of Mahindra XUV 3XO is just Rs 7.49 lakh. Not only has XUV 3XO come with an attractive name, but it is also seeing a lot of changes in terms of exterior-interior and features.

Panoramic Sunroof, Level 2 ADAS, 360 Degree Camera, Large Infotainment System, Wireless Charger और काफी सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ ही बेहतरीन लुक-डिजाइन और आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ आई XUV 3XO की शुरुआती X-Showroom प्राइस महज 7.49 लाख रुपये है।

वेरिएंट और कीमत

Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, 7.49 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

Mahindra XUV 3XO Launched The starting ex-showroom price of Mahindra XUV 3XO is just Rs 7.49 lakh. Not only has XUV 3XO come with an attractive name, but it is also seeing a lot of changes in terms of exterior-interior and features.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को MX1, MX2, MX2 PRO, MX3, MX3 PRO, AX5, AX5 L, AX7 और AX7 L जैसे 9 ट्रिम लेवल के कुल 18 वेरिएंट में पेश किया गया है।

इनमें बेस मॉडल एमएक्स1 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप ऑफ द लाइन Variants AX7L Variant की एक्स शोरूम प्राइस 15.49 लाख रुपये तक जाती है। XUV 3XO के ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

8 कलर ऑप्शन

Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, 7.49 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

Mahindra XUV 3XO Launched The starting ex-showroom price of Mahindra XUV 3XO is just Rs 7.49 lakh. Not only has XUV 3XO come with an attractive name, but it is also seeing a lot of changes in terms of exterior-interior and features.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को रेड, वाइट, येलो समेत 8 आकर्षक कलर ऑप्शंस के साथ पेश किया गया है। एक्सयू 3एक्सओ लुक और डिजाइन के मामले में काफी जबरदस्त है।

इसमें बोल्ड और ऐथलेटिक सिलहुट के दिया गया है, जिसमें ग्रिल और एलईडी हेडलैंप्स, एलईडी डीआरएल और LED fog lamps पर पियानो ब्लैक फिनिश दी गई है।

इसके रियर में Infinity LED Taillamp दिए गए हैं, जो कि कनेक्टिंग लाइटिंग बार के साथ काफी आकर्षक दिखती इसमें 17 इंच की अलॉय व्हील दी गई है।

बेहतरीन इंटीरियर

Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, 7.49 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

Mahindra XUV 3XO Launched The starting ex-showroom price of Mahindra XUV 3XO is just Rs 7.49 lakh. Not only has XUV 3XO come with an attractive name, but it is also seeing a lot of changes in terms of exterior-interior and features.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ अपने एक्सटीरियर की तरह ही इंटीरियर के मामले में भी काफी जबरदस्त है।

इसका केबिन प्रीमियम आइवरी कलर के साथ ही Soft Touch Leatherette Dashboard दिया गया है। स्टीयरिंग व्हील, गियर नॉब और फ्रंट आर्मरेस्ट पर लेदर ऐक्सेंट देखने में काफी जबरदस्त हैं।

Mahindra XUV 3XO के फीचर्स

Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, 7.49 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

Mahindra XUV 3XO Launched The starting ex-showroom price of Mahindra XUV 3XO is just Rs 7.49 lakh. Not only has XUV 3XO come with an attractive name, but it is also seeing a lot of changes in terms of exterior-interior and features.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को फीचर्स के मामले में सेगमेंट की बाकी गाड़ियों के मुकाबले काफी अडवांस रखा गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, इन्फोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए 10.25 इंच की दो-दो स्क्रीन, हरमन कार्डन का प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, Amplifier और सब-वूफर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर से लैस 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, वायरलेस चार्जर, रियर सीट के लिए आर्मरेस्ट और अडजस्टेबल हेडरेस्ट समेत काफी सारी खूबियां हैं।

सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ में काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें स्काईरूफ, यानी पैनोरनिक सनरूफ के साथ ही डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 65 W USB-C चार्जिंग, ऑटो होल्ड के साथ Electronic Parking Brake, 3 स्मार्ट स्टीयरिंग मोड्स और Level 2 ADAS (1R1V) जैसी खूबियां हैं।

इंजन-पावर और माइलेज

Mahindra XUV 3XO हुई लॉन्च, 7.49 लाख से शुरू, जानें फीचर्स

Mahindra XUV 3XO Launched The starting ex-showroom price of Mahindra XUV 3XO is just Rs 7.49 lakh. Not only has XUV 3XO come with an attractive name, but it is also seeing a lot of changes in terms of exterior-interior and features.

महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को 3 इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है, जिसमें 1.2 L mStallion TGDi इंजन 96 किलोवॉट पावर और 230 न्यूटन मीटर तक का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ Manual Transmission Option में 20.1 kmpl तक का और 6-AT ट्रांसमिशन में 18.2 kmpl तक की माइलेज मिलती है।

वहीं, 1.2 लीटर mStallion TCMPFi इंजन 82 KW की पावर और 200 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल में 18.89 kmpl और Automatic Transmission में 17.96 kmpl की माइलेज मिलती है।

इसका 1.5 L Turbo Diesel CRDe इंजन 85.8 किलोवॉट पावर और 300 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन में 20.6 kmpl तक और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 21.2 kmpl की माइलेज मिल सकती है।

Mahindra XUV 3XO की सेफ्टी

Mahindra XUV 3XO को एक्सयूवी300 की तरह ही सेफ्टी के मामले में काफी धांसू रखा गया है। इसमें ज्यादा मजबूती वाली स्टील बॉडी के साथ ही 35 Standard Safety Features देखने को मिलते हैं।

इसमें 360 डिग्री कैमरा के साथ ही Electronic Stability Control, Hill Hold Control, Hill Descent Control, 6 Airbags, 4 Disc Brakes, 3 Point Seat Belts, सभी सीटों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ISO-FIX चाइल्ड सीट्स समेत और भी खूबियां इसके ड्राइवर और पैसेंजर को सुरक्षित रखने में सक्षम हो सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker