Kolkata News: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार (23 सितंबर 2025) को मूसलाधार बारिश ने शहर को तहस-नहस कर दिया। सामान्य जनजीवन पूरी तरह बिपरेट हो गया है। सड़कें डूब गईं, तो रेल ट्रैक पर पानी भरने से ट्रेनें रुक गईं। रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसल कर दिया, जबकि बाकी का टाइमिंग चेंज कर दी।
सबसे ज्यादा असर सियालदह-साउथ और हावड़ा मंडल पर पड़ा है। यात्रियों को राहत देने के लिए रेलवे सोशल मीडिया पर लगातार अपडेट दे रही है।
स्टेशनों पर पानी का कहर, ट्रैक ब्लॉक
बारिश की वजह से हावड़ा स्टेशन यार्ड, सियालदह साउथ, चितपुर नॉर्थ कैबिन और कई रेल लाइनों पर भारी जलभराव हो गया। रेलवे की टीमें पंप लगाकर पानी निकालने में जुटी हैं, लेकिन अभी भी सर्कुलर रेलवे लाइन पर दिक्कत बरकरार है। कैंसल हुई प्रमुख ट्रेनें:
– 13113 UP हजारद्वारी एक्सप्रेस (कोलकाता से कैंसल)
– 13177 सियालदह-जंगीपुर एक्सप्रेस (सियालदह से कैंसल)
रि-शेड्यूल हुई ट्रेनें
– UP कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस
– UP कोलकाता-जम्मू तवी एक्सप्रेस
– UP कोलकाता-बलुरघाट एक्सप्रेस
– UP हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस
– हावड़ा-गया एक्सप्रेस
– हावड़ा-जमालपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
सियालदह दक्षिण खंड सबसे ज्यादा प्रभावित है, जहां चितपुर यार्ड में पानी भरने से लोकल ट्रेनें भी रुकी हुई हैं।
यात्रियों को एक्स पर तुरंत अलर्ट
डिविजनल रेलवे मैनेजर (DRM) हावड़ा की ओर से एक्स (पूर्व ट्विटर) पर रीयल-टाइम अपडेट शेयर किए जा रहे हैं। कैंसलेशन से लेकर नए टाइमिंग तक की जानकारी यहां मिल रही है। अगर आप इस रूट पर ट्रैवल प्लान कर रहे हैं, तो @Howrah_DRM हैंडल चेक करें। रेलवे ऐप या हेल्पलाइन (139) पर भी डिटेल्स उपलब्ध हैं।
मेट्रो और फ्लाइट्स पर भी ब्रेक
रेलवे ही नहीं, कोलकाता मेट्रो की स्पीड भी धीमी पड़ गई। स्टेशनों पर जलभराव से पैसेंजर्स को ट्रैक क्रॉस करने में दिक्कत हो रही है। ऊपर से, हवाई अड्डे पर भी रेन की वजह से फ्लाइट डिले हो रही हैं। कई फ्लाइट्स रद्द या डायवर्ट की गईं। मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की चेतावनी दी है, तो सावधानी बरतें।
क्या करें यात्री?
– ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए IRCTC ऐप या वेबसाइट यूज करें।
– अल्टरनेटिव ट्रांसपोर्ट जैसे बस या कैब बुक करें।
– लोकल न्यूज और रेलवे अपडेट फॉलो करें।


