Homeविदेश7 महीने के लिए परिवार छोड़ गया, 63 किलो वजन कम कर...

7 महीने के लिए परिवार छोड़ गया, 63 किलो वजन कम कर लौटा युवक

Published on

spot_img
spot_img
spot_img

डबलिन: आज हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताएंगे, जिसने अपना ऐसा कायाकल्प किया कि घरवाले भी उसे पहचान नहीं पाए।

ये कहानी Ireland के रहने वाले ब्रायन ओ कीफे (Brian O’Keefe) नाम के शख्स की है। वो एक वक्त में इतना ज्यादा मोटा था कि उसका वज़न डेढ़ क्विंटल हो गया था।

वैसे तो किसी को उससे दिक्कत नहीं थी लेकिन खुद Brian इसे कम करना चाहते थे।

उन्होंने अचानक ही अपनी ज़िंदगी से 7 महीने का ब्रेक लिया और जब वे लौटे तो लोग चौंक गए।

7 महीने के लिए परिवार छोड़ गया, 63 किलो वजन कम कर लौटा युवक Left the family for 7 months, the youth returned after losing 63 kg

उनकी वेट लॉस जर्नी (Weight Loss Journey) इस वक्त Social Media पर खूब वायरल हो रही है।

जानकारी के मुताबिक 34 साल के ब्रायन Ireland के कॉर्क (Cork) में रहते हैं। वे अपनी ज़िंदगी में कामयाब थे लेकिन उनका वज़न 100 किलो से ऊपर चला गया था।

इसकी वजह उनका दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ पार्टीज़ करना था। जब वे 150 किलो तक पहुंच गए तो उन्होंने वज़न घटाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया। वे समझ गए थे कि इसके लिए परिवार से दूर होना पड़ेगा।

Dieting और Exercise दोनों का सहारा

वे साल 2021 में 7 महीने के लिए स्पेन में रहे। उन्होंने इस दौरान किसी से संपर्क नहीं किया।

जब वे वापस लौटे तो परिवारवालों को यकीन ही नहीं हुआ कि ये उनका बेटा है क्योंकि ब्रायन का वज़न 63 किलो कम हो चुका था।

चूंकि ब्रायन का वज़न काफी ज्यादा था, ऐसे में उन्होंने डाइटिंग और एक्सरसाइज़ (Dieting & Exercise) दोनों का सहारा लिया।

शुरू के 6 महीने में ये काफी मुश्किल था, फिर अगरे 5 महीने तक वे रोज़ाना 2200 कैलोरी लेते थे।

छठें महीने से 1750 कैलोरी के साथ 5 घंटे की मुश्किल एक्सरसाइज़ की। रनिंग (Running), स्विमिंग (Swimming) और वेटलिफ्टिंग (Weightlifting) से उन्हें मदद मिली।

7 महीने के लिए परिवार छोड़ गया, 63 किलो वजन कम कर लौटा युवक Left the family for 7 months, the youth returned after losing 63 kg

किसी भी दिन नहीं तोड़ा अपना Routine

7 महीने तक उन्होंने किसी भी दिन अपना Routine नहीं तोड़ा और अब वे बिल्कुल हेल्दी और फिट (Healthy & Fit) होकर लौटे हैं।

आपने अक्सर लोगों को अपने वज़न बढ़ने को लेकर चिंतित होते हुए देखा होगा।

शुरुआत में तो फिर भी किसी को इतना फर्क नहीं पड़ता लेकिन जैसे-जैसे वज़न बढ़ता जाता है, इसे घटाने की कवायद शुरू हो जाती है।

हालांकि कुछ लोग तो ये काम जल्दी से कर लेते हैं लेकिन कुछ को काफी वक्त लग जाता है।

spot_img

Latest articles

जिला अदालत भवन निर्माण पर हाईकोर्ट सख्त, मांगी पूरी रिपोर्ट

High Court Strict on Construction of District court Building : राज्य की जिला अदालतों...

पलामू में आधुनिक पुलिस व्यवस्था की ओर बड़ा कदम, बनेगा 6 मंजिला बहुउद्देश्यीय पुलिस भवन

Major step Towards Modern Policing in Palamu: पलामू जिले में पुलिस व्यवस्था को और...

स्मार्ट मीटर में बैलेंस नेगेटिव होते ही कट रही बिजली, रांची में हजारों कनेक्शन बंद

Electricity Department Tightens Rules : रांची में स्मार्ट मीटर वाले बिजली उपभोक्ताओं (Electricity Consumers)...

खबरें और भी हैं...